रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है | लिहाजा लोगों को बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्क होने की जरूरत है | मौजूदा दौर में सोशल डिस्टेंसिग और मेडिकल गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करे | जरुरी हो तभी घर से बाहर का रुख करे | दरअसल अब चारों ओर से संक्रमिक मरीजों के सामने आने का सिलसिला शुरू हो गया है | अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि जून में संक्रमितों की संख्या में और इजाफा होगा |
मंगलवार सुबह 12 बजे तक राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 235 पहुंच गई है | इसमें से 14 नए मरीजों की पहचान की गयी है। इसमें सर्वाधिक राजनांदगांव से 12 मामले सामने आये है | वही बेमेतरा से 02 मरीज मिले हैं। विगत रात्रि 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की पहचान रायगढ़ जिले से हुई थी | छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर मामलों की पुष्टि की है |
प्रदेश में अब तक कोरोना के 52878 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 49996 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 297 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 2631 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 72 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 235 मरीजों का उपचार जारी है।