देश में कोरोना होने लगा बेकाबू , कई राज्यों की हालत गंभीर , अस्पताल में मरीजों के लिए नो एंट्री , बेड फूल , आईसीयू फूल , हर मिनट 57 से ज्यादा नए मामले और हर घंटे 45 से ज्यादा मौतें, कैसे काबू होगा कोरोना?

0
4

नई दिल्ली। देश में कोरोना अब बेकाबू होता जा रहा है | कई राज्यों में वायरस का संक्रमण इस तेजी से फैलता जा रहा है कि अस्पतालों में नो एंट्री की स्थिति है | दरअसल इन अस्पतालों में बेड फूल है , सभी वार्ड मरीजों से खचाखच भरे है , आईसीयू भी फूल है और वेंटिलेटर की कमी है | लिहाजा लगातार बढ़ रहे मरीजों के आंकड़े डराने लगे हैं। हालात यह हैं कि अब देशभर में हर एक मिनट के अंदर कोरोना वायरस के 57 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं | यही नहीं हर घंटे 45 से ज्यादा लोगों की कोरोना की वजह से जान जा रही है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को देखें तो शुक्रवार देर रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रिकॉर्ड 80 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 40.12 लाख से अधिक हो गया जबकि 1023 कोरोना मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 70 हजार के करीब पहुंच गई।

कोरोना की वजह से मौतों के आंकड़ों पर नजर डालें तो वह और भी ज्यादा भयावह है | स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 1023 लोगों की जान गई है, यानि हर घंटे 45 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ रही है।

हालांकि देश में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है लेकिन संक्रमण की रफ्तार उससे कहीं ज्यादा है। ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 66659 लोग ठीक हुए हैं। यानि हर मिनट 46.29 लोग ठीक भी हो रहे हैं। अबतक देशभर में कोरोना से संक्रमित होने के बाद 30.37 लाख से ज्यादा लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो  भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अबतक कुल 4.66 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं।  

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2.64 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 8.73 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 1.86 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 63.35 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 1.91 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद ब्राजील में 40.46 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और 1.24 लाख से ज्यादा की जान गई है। रूस में भी 10.09 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 17 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।