छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का लगने लगा ताँता, रिकॉर्ड 28 मौते, 2736 नए मरीज आये सामने, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 90917

0
9

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 2736 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं 1313 मरीज डिस्चार्ज किये गए। जबकि 28 मरीजों की आज मौत हो गई।

इन नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़कर 90917 हो गया है, जिनमें अब तक कुल 52001 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज + रिकवर्ड हुए तथा 38198 मरीज सक्रिय हैं। वहीं आज हुई 28 मरीजों की मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों को आंकड़ा बढ़कर 718 हो गया है।

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों से निजी अस्पतालों में अधिक शुल्क लेने की शिकायत मिलने पर इलाज की अनुमति हो सकती है निरस्त , राज्य शासन ने जारी किए निर्देश

आज जो नए 2736 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 958, दुर्ग से 418, रायगढ़ से 197, बलौदाबाजार से 125, महासमुंद से 105, सुकमा से 86, बिलासपुर से 83, सरगुजा से 79, दंतेवाड़ा से 78, धमतरी से 77, बालोद से 70, मुंगेली से 67, कांकेर से 60, बस्तर से 59, जशपुर से 48, कोरबा से 46, राजनांदगांव से 40, सूरजपुर से 36, जांजगीर-चांपा से 26, नारायणपुर से 24, बेमेतरा व गरियाबंद से 21-21, बलरामपुर से 05, कबीरधाम से 04, कोरिया से 01, अन्य राज्य से 02 हैं।