मध्यप्रदेश में तेजी से फैल रहा है कोरोना का संक्रमण, बुरहानपुर में 27, बड़वानी और खरगोन में मिले दो-दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, सभी संक्रमित मरीजों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

0
13

भोपाल / मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर के अलावा अन्य जिलों में भी हर रोज कोरोना के नए केस लगातार सामने आ रहे है | शुक्रवार को बुरहानपुर में 27, बड़वानी और खरगोन जिले में दो-दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ गया है। बड़वानी में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। आज 27 और नए मरीज की पुष्टि हुई है। जिसके बाद अब जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 150 हो गई ह। जिले में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

उधर खरगोन में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 99 पहंच गया है | हालांकि इस बीच राहत की खबर यह है कि जिले में अब तक 62 मरीज स्वस्थ्य होकर लौटे घर गए हैं। वहीं अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। नए मरीज मिलने की पुष्टि सीएमएचओ डॉ दिव्येश वर्मा ने की है।