मध्यप्रदेश में तेजी से फ़ैल रहा है कोरोना का संक्रमण , 155 सांक्रमितों में 115 सिर्फ इंदौर में , छिंदवाड़ा में 36 साल के युवक की मौत , राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 11 हुई , इंदौर में शनिवार सुबह दो बुजुर्गों ने भी तोडा दम , देखे वीडियों  

0
9

इंदौर/छिंदवाड़ा – मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है | राज्य में संक्रमितों और मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है | प्रदेश के कुल 155 संक्रमितों में 115 सिर्फ इंदौर के है | हालांकि 20 मरीजों की सेहत में सुधार भी आया है | यहां 2 हजार से ज्यादा लोगों को क्वारंटाइन रखा गया है | हालात को देखते हुए स्वास्थ्य अमले और राहत और बचाव दल में जुटे कर्मियों को घर जाने के बजाये होटल में रुकने की सलाह दी गई है | विभिन्न होटलों में उनका बंदोबस्त किया गया है | शनिवार सुबह इंदौर में कोरोना संक्रमित दो मरीजों ने दम तोड़ दिया | 

रेसीडेंसी कोठी पर कलेक्टर और जनप्रतिनिधि की बैठक

इसके साथ ही इंदौर में मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 7 तक पहुंच गया है | इंदौर में स्थिति सामान्य बनाये जाने को लेकर कलेक्टर ने रेसीडेंसी कोठी पर जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की | इस बैठक में शहर को संक्रमण मुक्त बनाने , लोगों को राहत पहुंचाने और आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता पर चर्चा हुई |  

उधर छिंदवाड़ा में कोरोना से पीड़ित एक शख्स की शनिवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई | जबकि कोरोना वायरस की वजह से अब तक इंदौर में सात , उज्जैन में दो और खरगौन में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, जिस शख्स की कोरोना से मौत हुई है वो इंदौर से छिंदवाड़ा आया था | छिंदवाड़ा के ही एक अस्पताल में इसका इलाज चल रहा था | 2 अप्रैल को इस शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी | 2 दिन तक चले इलाज के बाद युवक की शनिवार सुबह मौत हो गई |

ये भी पढ़े : एअर इंडिया के हवाई जहाज इस माह के आख़िरी तक जमीन पर ही नजर आयेगे ,घरेलू और अंर्तराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग 30 अप्रैल तक बंद 

पीड़ित शख्स की उम्र 36 साल थी और वह छिंदवाडा के केवलारी गांव का रहने वाला था | मध्यप्रदेश के मुरैना में दस नए संक्रमित पाए गए हैं। कलेक्टर प्रियंका दास ने बताया कि सभी संक्रमित दुबई से लौटे संक्रमित युगल के रिश्तेदार हैं। हालांकि, परिवार के 18 सदस्यों के रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं।