छत्तीसगढ़ में थामे नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण का कहर, जारी है मौतों का सिलसिला, एक दिन में 24 मरीजों की मौत, 2100 नए संक्रमित आये सामने, एक्टिव केस का आंकड़ा 23 हज़ार पार

0
5

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 2100 नए मामले सामने आए हैं और 711 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं 24 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।

ये भी पढ़े : हो जाये सतर्क, कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए नया खतरा बनकर उभरा डेंगू और मलेरिया, डॉक्टरों ने कोरोना से ठीक हुए मरीजों को चेताया

कल जो नए 2100 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से से 711, बिलासपुर से 203, राजनांदगांव से 182, रायगढ़ से 167, महासमुंद से 125, दुर्ग से 109, बस्तर से 86, जांजगीर-चांपा से 64, बलौदाबाजार से 53, दंतेवाड़ा से 48, बालोद से 41, कांकेर से 35, सुकमा से 31, सूरजपुर से 28, सरगुजा व कोण्डागांव से 26-26, कोरबा से 25, बेमेतरा से 24, कबीरधाम व गरियाबंद से 22, धमतरी से 16, बलरामपुर से 14, बीजापुर से 12, जशपुर से 11, कोरिया व नारायणपुर से 06-06, अन्य राज्य से 07 शामिल हैं।

प्रदेश अब तक सामने आए कुल 45263 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 21198 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 380 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 23685 मरीजों का उपचार जारी है। यह मेडिकल बुलेटिन प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर कोविड 19 द्वारा जारी की गई है।