छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण इस दंपति के सिर चढ़कर बोला, अपने नवजात जुड़वा बच्चों के नाम कोविड और कोरोना रखा, पैदा होते ही चर्चा में आ गए दोनों बच्चे 

0
15

रायपुर / छत्तीसगढ़ मे इस समय आतंक का पर्याय बने कोरोना संक्रमण ने अपनी अनूठी यादगार क़ायम की है | रायपुर के एक दंपति ने अपने नवजात दो जुडवा बच्चों का नामकरण covid-19 को समर्पित किया है | इसके बाद यह संक्रमण छत्तीसगढ़ में भाई बहन बन गया है। डॉक्टरो के मुताबिक जच्चा और बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। एक बच्चे का वजन 2.9 किलोग्राम और दूसरे का वजन 2.7 किलोग्राम है।रायपुर के पुरानी बस्ती के निवासी विनय वर्मा एवं प्रीति वर्मा ने अपने जुड़वा बच्चों का नाम कोविड एवं कोरोना रख कर उऩ्हे भाई बहन बना दिया है। कोविड लड़का है जबकि कोरोना लड़की है | 

रायपुर के मेडिकल कालेज अस्पताल में लगभग एक सप्ताह पहले प्रीति वर्मा ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था | डॉ. भीमराव आम्बेडकर मेमोरियल अस्पताल के डाक्टरों ने ऑपरेशन कर दोनों बच्चों का जन्म कराया। अस्पताल की जनसंपर्क अधिकारी शुभ्रा सिंह ने बताया कि महिला को लॉक डाउन की स्थिति में जब लेबर पैन की शिकायत हुई तो उसे यहां लेकर आया गया था ।

महिला प्रीति ने बताया कि जब पेट में दर्द उठा कोई वाहन नहीं मिल रहा था। ऐसे में उसके पति ने यहां उसे मोटरसाइकिल में ही बैठाकर उसे अस्पताल पहुंचाया था। यह आधी रात की बात थी। रास्ते में कई जगह उन्हें पुलिसवालों ने रोककर पूछताछ की थी। डिस्चार्ज होने के बाद घर में जब नामकरण संस्कार हुआ तो घर के बुजुर्गों ने बेटे का नाम कोविड एवं बेटी का नाम कोरोना रखने पर  सहमति जताई । 

ये भी पढ़े :  हैदराबाद: कोरोना संक्रमित मरीज अब मेडिकल स्टाफ पर करने लगे हमले, मामला दर्ज, संक्रमित मरीज की मौत के बाद भड़का दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज, डॉक्टर पर किया हमला

इस बारे में पूछे जाने पर श्रीमती वर्मा ने कहा कि अभी सभी के दिलो दिमाग में कोरोना छाया है।ऐसे में लोगो में कोरोना का भय दूर करने के लिए बेटे का नाम कोविड एवं बेटी का नाम कोरोना रखने का निर्णय लिया। बच्चों के पिता विनय वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में काफी ज्यादा चिंता देखने को मिल रही है, ऐसे में वह इनका ट्रेंडिंग नामकरण करके लोगों का कुछ तनाव कम करने की कोशिश की है। उधर इन बच्चों की चर्चा लोगों की जुबान पर है |