छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण जोरो पर , अब पुलिस कर्मी भी संक्रमण की चपेट में , रोजाना नए इलाकों से मरीजों का मिलना शुरू , राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 1211 , एक्टिव केस 859 , 347 ठीक हुए , 5 की मौत ,  करे मेडिकल गाइडलाइन का पालन वर्ना कोरोना पड़ेगा भारी   

0
7

रायपुर / छत्तीसगढ़ में मंगलवार शाम पांच बजे तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आज कोरोना के 14 नए मरीज सामने आए हैं | जबकि 12 मरीज को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है | नए मरीजों का ब्यौरा इस प्रकार है , रायपुर जिले से 7, बलौदाबाजार 3, राजनांदगाव 2, जांजगीर चांपा और बेमेतरा से 1-1 नए मरीज पाए गए हैं |  

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को ठीक होकर डिस्चार्ज हुए कुल मरीजों की संख्या 12 है | इसमें महासमुंद से 4, मुंगेली 3, कबीरधाम, राजनांदगांव, रायपुर व रायगढ़ से 1-1 मरीज शामिल है | इस तरह से प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 1211 हो गई है | जबकि एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 859 हो गई है | इनमें से 347 डिस्चार्ज किए गए हैं | वहीं 5 की मौत हो गई है | 

उधर संक्रमण का फैलाव अब पुलिसकर्मियों में भी देखा जा रहा है | ताजा जानकारी के मुताबिक रायपुर जिला पुलिस बल के दो जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए है | बताया गया कि दोनों जवानों ने कन्टेनमेंट एरिया में ड्यूटी की थी | उनमे से एक की मंदिर हसौद तो दूसरे की सड्डू क्षेत्र में तैनाती की गई थी | इसके बाद संक्रमित जवानों की संख्या 3 हो गई है। रायपुर पुलिस ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है।