छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण का ग्राफ , शनिवार को दर्जन भर से ज्यादा जिलो में मिले 105 कोरोना पॉजिटिव मरीज ,अब एक्टिव केस 913

0
7

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है । प्रदेश में रोजाना अलग अलग जिलों से दर्जनों नए मरीज सामने आ रहे है । शनिवार को भी 105 नए मरीजों की पुष्टि हुई है । इनमें रायपुर से 15, कोरबा-13, बेमेतरा- 11, महासमुंद- 8, बिलासपुर- 8, दुर्ग- 9, बलरामपुर- 3, कवर्धा – 5,  दंतेवाड़ा- 2, कोरिया-1,धमतरी-1 बलौदाबाजार- 13, जांजगीर – 3 और राजनांदगांव से 13 नए मरीज की पुष्टि हुई है। वहीं 81 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।

राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 913 हो गई है। जबकि कुल मरीजों की संख्या 1550 हो गई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 631 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 6 लोगो की मौत हो चुकी है ।