रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण कुछ दिनों पहले तक काफी सीमित नजर आ रहा था | लेकिन अब पॉजेटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। पिछले 48 घंटे में 8 नये कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन हैरत में है | ताजा मामला बालोद का है | यहां के दिल्ली राजहरा में एक मजूदर कोरोना ग्रस्त पाया गया है | पिछले 48 घंटे में बालोद में दूसरा कोरोना मरीज के मिलने से लोग हैरत में है |
बताया जाता है कि संक्रमित प्रवासी मजदूर है, जो महाराष्ट्र से बालोद आया था। इसके पूर्व दल्ली राजहरा से ही एक और युवक कोरोना पॉजेटिव मिला था | उसके संपर्क में आये अन्य लोगों का भी RTPCR टेस्ट कराया गया था | ये युवक भी संक्रमित युवक के साथ ही महाराष्ट्र से लौटा था और क्वारंटीन करके रखा गया था। कलेक्टर रानू साहू के निर्देश पर युवक को क्वारंटीन करके रखा गया था।
छत्तीसगढ़ में लगातार प्रवासी मजदूरों की आवाजाही हो रही है | ऐसे में संक्रमित मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है | जो अब बढ़कर 67 हो गया है | हालांकि 56 मरीज ठीक भी हुए है | एक्टिव केस अब 11 हो गये हैं |