Friday, September 20, 2024
HomeChhatttisgarhछत्तीसगढ़ में चारो दिशाओं से आने लगे कोरोना संक्रमित मरीज , 31 नए मरीजों के साथ एक्टिव...

छत्तीसगढ़ में चारो दिशाओं से आने लगे कोरोना संक्रमित मरीज , 31 नए मरीजों के साथ एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 216 , अकेले मुंगेली से 26 मरीज पॉजिटिव , बजने लगी खतरे की घंटी हो जाये सतर्क  

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है | लिहाजा लोगों को बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्क होने की जरूरत है | मौजूदा दौर में सोशल डिस्टेंसिग और मेडिकल गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करे | जरुरी हो तभी घर से बाहर का रुख करे | दरअसल अब चारों ओर से संक्रमिक मरीजों के सामने आने का सिलसिला शुरू हो गया है | अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि जून में संक्रमितों की संख्या में और इजाफा होगा | 

सोमवार की शाम सात बजे तक राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 216 पहुंच गई है | इसमें से 31 नए मरीजों की पहचान की गयी है। इसमें सर्वाधिक मुंगेली से 26 मामले सामने आये है | वही धमतरी से 02, राजनांदगांव ,बलरामपुर व बिलासपुर से 1-1, मरीज मिले हैं। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर मामलों की पुष्टि की है | 

प्रदेश में अब तक कोरोना के 52878 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 49996 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 283 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 2631 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 67 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 216 मरीजों का उपचार जारी है।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img