दिल्ली वेब डेस्क / कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है।केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2301 हो गई है। इनमें से 2088 सक्रिय मामले हैं, 156 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक बाहर चला गया है। वहीं, 56 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज गुजरात में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि राजस्थान में 21, यूपी के आगरा में छह, मुंबई के धारावी में एक और गोवा में एक नए मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा-कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ एक वीडियो संदेश साझा करूंगा
कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन 21 दिनों के लिए लगा दिया गया है| लेकिन उसके बावजूद संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा लगातार देखने को मिल रहा है| मौजूदा हालत पर नजर डालें तो भारत के हर राज्य में लगभग कोरोना से संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं |