Site icon News Today Chhattisgarh

देश में नहीं थम रही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 37 लाख के करीब, पिछले 24 घंटे में 69921 नए मामले सामने आए, 819 की मौत

दिल्ली / देश में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है | देश में पिछले 24 घंटों में 69,921 नए मामले सामने आए हैं | वहीं 819 लोगों की जान चली गई है | ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल मरीजों की संख्या 36 लाख 91 हजार 167 हो गई है | इसमें 7 लाख 85 हजार 996 एक्टिव केस हैं, 28 लाख 39 हजार 883 ठीक हो गए हैं और कुल 65,288 लोगों की मौत हो गयी है | संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है |

इससे पहले देश में 29 अगस्त को रिकॉर्ड 78,761 मामले दर्ज किए गए थे | बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि बिना नियंत्रण के सबकुछ खोलना आपका को दावत देना है |

Exit mobile version