कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 36 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में सामने आए 78,512 नए मामले, 971 मरीजों की मौत

0
8

दिल्ली / भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 36 लाख को पार कर गई। देश में पिछले 24 घंटों में 78,512 नए मामले सामने आए हैं | वहीं 971 लोगों की जान चली गई है | इससे पहले देश में 29 अगस्त को रिकॉर्ड 78,761 मामले दर्ज किए गए थे | दुनिया की सुपर पावर कहे जाने वाले देश अमेरिका, ब्राजील में कोरोना मामलों की संख्या और मौत का आंकड़ा घटा है | लेकिन भारत में जानलेवा कोरोना वायरस तेजी से फैलता ही जा रहा है |

ये भी पढ़े : अब देश में संगीत सुनाकर डॉक्टर करेंगे बिना बेहोश किए सर्जरी, सरकारी संस्थानों को मिली अनुमति, ऑपरेशन थियेटर में भजन से लेकर फ्यूजन तक का आनंद ले सकेंगे मरीज, कोरोना मरीजों को भी मिलेगी सुविधा, शुरुआत इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस से

देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 36 लाख 21 हजार हो गई है | इनमें से 64,469 लोगों की मौत हो चुकी है | एक्टिव केस की संख्या 7 लाख 81 हजार हो गई और 27 लाख 74 हजार लोग ठीक हो चुके हैं | संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है | पिछले 5 लाख ठीक हुए मामले ​सिर्फ 8 दिन में रिकॉर्ड किए गए हैं जबकि इससे पहले के ठीक हुए मामले क्रमश: 10 और 9 दिन में रिकॉर्ड किए गए थे |