देश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमित, मरीजों की संख्या 1 से 2 हजार होने में लगे महज 5 दिन , अब तक 2094 पॉजिटिव , 50 की मौत 

0
4

दिल्ली वेब डेस्क / कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या देश में 2 हजार के करीब पहुंच गई है। 50 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 150 लोग कोरोना को मात देकर पूरी तरह ठीक हो गए हैं। भारत की स्थिति अभी भले ही दूसरे कई बड़े देशों के मुकाबले अच्छी है, लेकिन पिछले पांच दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या जिस तेजी से बढ़ी है वह डराने वाली है। पांच दिन में कोरोना मरीजों की संख्या डबल हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आकंड़ों के मुताबिक, 29 मार्च को मरीजों की संख्या 1 हजार पार हुई थी और 2 अप्रैल को मरीजों की संख्या 2 हजार के बेहद करीब है। राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या 2 हजार के पार है।

भारत में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया, जबकि 29 मार्च को संक्रमितों की संख्या हजार पार गई। यानी 1 से 1000 केस में 2 महीने लगे, लेकिन 1000 से 2000 केस पहुंचने में महज 5 दिन लगे हैं। एक दिन पहले ही यानी 1 अप्रैल को मरीजों की संख्या 1637 थी। मरीजों की संख्या 500 से 1000 पहुंचने में छह दिन लगे थे। 24 मार्च को मरीजों की संख्या 500 के पार गई थी। 

ये भी पढ़े :  छत्तीसगढ़ में प्राइवेट स्कूल लॉकडाउन के दौरान नहीं ले सकेंगे फीस , प्रदेश सरकार ने स्कूलों को जारी किए निर्देश 

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में यह उछाल निजामुद्दीन के तबलीगी जमात मरकज का मामला सामने के बाद आया है। देश में अब तक मिले 2 हजार संक्रमितों में से 358 जमात से जुड़े हुए हैं, जबकि मरकज से जुड़े करीब 8 हजार लोगों में कोरना संक्रमण का खतरा है। राज्य सरकारें इनकी पहचान कर क्वारंटाइन करने में जुटी है। दिल्ली में मरकज इमारत से निकाले गए 23 सौ लोगों में से 500 से अधिक में कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं।

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में है। यहां 335 मरीज संक्रमित हुए हैं। इनमें से 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 42 ठीक हो चुके हैं। केरल में 265 संक्रमित हैं तो तमिलाडु में 234 लोग कोरोना की चपेट में हैं। दिल्ली में 152 लोगों को कोरोना संक्रमण है तो उत्तर प्रदेश में 113 लोगों को इस वायरस ने जकड़ा है।

ये भी पढ़े : राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के दौरान जुआ खेलते 13 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे , 11 लाख रुपये बरामद 

दुनियाभर में कोरोना के 9.36 लाख केस सामने आ चुके हैं और 47,249 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक कुल 1.94 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। सबसे अधिक 2.15 लाख कोरोना संक्रमित अमेरिका में हैं, जबकि सबसे अधिक 13 हजार लोगों की मौत इटली में हुई है। चीन में कुल 81,554 लोग संक्रमित हुए और 3,312 लोगों की मौत हुई।