Thursday, September 19, 2024
HomeNationalCorona ने बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में हुईं 23 मौतें...दर्ज हुए 10093...

Corona ने बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में हुईं 23 मौतें…दर्ज हुए 10093 नए केस, सक्रिय मामले 57 हजार के पार

नई दिल्ली. Corona देश में कोरोना ने एक बार फिर टेंशन बढ़ा दी है. कोविड केस तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 10,093 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 57,542 हो गई है. वहीं 23 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 660 नये मामले सामने आये और संक्रमण से मौत के दो मामले दर्ज हुए हैं. राज्य में एक दिन पहले संक्रमण के 1,152 नये मामले सामने आये थे और चार लोगों की मौत हो गई थी.

वहीं हिमाचल प्रदेश में शनिवार को 104 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2,074 पहुंच गई है. 174 लोगों ने कोरोना को मात दी है. जबकि बिहार में कोरोना के 129 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 412 हो गई है. बीते शनिवार को सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के 10,753 केस मिले थे. वहीं 27 लोगों की मौत हो गई थी.

वहीं उत्तर प्रदेश में शनिवार को 688 नए केस मिले हैं. राजधानी लखनऊ में 189 नए केस मिले हैं. जबकि तीन संक्रमितों की मौत हो गई. यूपी में अब कोविड के सक्रिय केस बढ़कर 3059 हो गए हैं. भारत में मिल रहे कोरोना मामलों में ज्यादातर केस नए वैरिएंट xbb.1.16 के सामने आ रहे हैं. जीनोम सीक्वेंसिंग पर नजर रखने वाली संस्था INSACOG के मुताबिक, देश में रोजाना सामने आ रहे कोरोना मामलों में 38.2 प्रतिशत केस XBB.1.16 वैरिएंट के हैं.

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img