कोरोना : देश में पिछले 24 घंटे में 6535 नए मामले आए सामने , 146 लोगों की मौत, मरीजों का आंकड़ा 1.45 लाख के पार , 4167 लोगों की अब तक मौत , 60 हजार से अधिक लोगों ने जीती जंग

0
10

दिल्ली वेब डेस्क / देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में दिन पर दिन बढोत्तरी हो रही है | देश में संक्रमितों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है | देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 45 हजार को पार कर गया है | स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 45 हजार 380 है, जिसमें से 4 हजार 167 लोगों की मौत हो चुकी है | वहीं, 60 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं |

देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है | पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार 535 नए मामले सामने आए हैं और 146 लोगों की मौत हो चुकी है | अभी देश में 80 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं | एक आकलन के मुताबिक, 20 से 25 मई के बीच हर रोज औसतन 6200 मामले सामने आ रहे हैं | अगर इसी हिसाब से मामले बढ़े तो 26 मई से 1 जुलाई के बीच 36 दिन में करीब 2 लाख 23 हजार 2 सौ नए कोरोना मामले सामने आ सकते हैं | अगर 25 मई तक के कोरोना के कुल मामलों में इसे जोड़ा जाए तो 1 जुलाई तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख 62 हजार 45 पर पहुंच जाएगी |

ये भी पढ़े : आटा गूंथ रही थी मां, बच्चियों ने खेल खेल में बर्तन पर मिटटी क्या डाली , मारे गुस्से के चाकू मारकर कर दी हत्या , लॉकडाउन और कोरोना के खौफ से कई लोग तनाव का शिकार , गुस्से और बैचेनी से हमलावर विचार उफान पर

दुनिया के 213 देशों में पिछले 24 घंटे में 90,128 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 3,096 का इजाफा हो गया | जबकि इससे एक दिन पहले 2,826 लोगों की मौत हुई थी | वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 55 से ज्यादा लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं | इनमें से 3 लाख 47 हजार 613 लोगों की मौत हो चुकी है | वहीं 23 लाख 61 हजार 092 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं | दुनिया के करीब 74 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 12 देशों से आए हैं | इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 41 लाख है |