कोरोना हॉट स्पॉट कटघोरा के आखरी दो मरीज भी हुए स्वस्थ, एम्स से मिली छुट्टी संक्रमण मुक्त हुआ कोरबा जिला

0
8

रिपोर्टर – गेंदलाल शुक्ला 

कोरबा / कोरोना वायरस संक्रमण के लिए देश के रेड जोन में शामिल छत्तीसगढ़ का कोरोना हॉट स्पॉट कटघोरा और कोरबा जिला गुरुवार 30 अप्रैल को कोरोना मुक्त हो गया। जिले के कटघोरा के कोरोना संक्रमित दो मरीजों को आज एम्स रायपुर से छुट्टी मिल गई है। इसके साथ ही कोरबा जिला के कोरोना पाजिटिव्ह पाए गए सभी 28 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरबा जिले में पहला कोरोना का मरीज 30 मार्च को कोरबा सिटी के रामसागर पारा में पाया गया था। इसके बाद 4 अप्रैल को जिले के कटघोरा में एक जमाती युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था। इसके बाद 1 सप्ताह के भीतर कटघोरा में कोरोना के 26 मरीज और पाए गए थे। बड़ी संख्या में कटघोरा से एक ही समुदाय के मरीज मिलने के बाद कटघोरा को छत्तीसगढ़ का कोरोना हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था। इसके साथ ही संक्रमण का विस्तार रोकने के लिए शासन और प्रशासन ने युद्ध स्तर पर अनेक उपाय किए।

ये भी पढ़े : जानलेवा कैंसर 22 घंटे में निगल गया बॉलीवुड के दो महान सितारे को, ऋषि कपूर और इरफान खान पर भारी पड़ा कैंसर, आखरी वक़्त तक दोनों कलाकार कैंसर को मात देने में जुटे रहे

साथ ही सभी मरीजों को उपचार के लिए एम्स रायपुर में दाखिल करा दिया गया था। एम्स रायपुर में उपचार के बाद 26 मरीज कोरबा लौट आए थे लेकिन 2 मरीज वहां उपचार के लिए रखे गए थे। गुरुवार को इन दोनों मरीजों का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया। इसके साथ ही इन्हें छुट्टी देने की घोषणा की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी.बी. बोर्डे ने बताया है कि कटघोरा के कोरोना संक्रमित दो मरीजों को आज एम्स रायपुर से छुट्टी मिल गई है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने आज सुबह इन दोनों मरीजों के स्वस्थ होने की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट में ट्वीट के माध्यम से दी। सी एम भूपेश बघेल ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि कटघोरा के दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें रायपुर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया जिसमे एक महिला गर्भवती है दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। अब प्रदेश में केवल 2 पॉजिटिव मरीज हैं जिनका इलाज रायपुर में चल रहा है। उम्मीद है वो भी जल्द स्वस्थ होंगे। वही सूरजपुर के संदिग्धों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आज दोपहर तक आने की संभावना है। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर कहा कि कटघोरा के दो और मरीज, एक पुरुष और एक गर्भवती महिला को आज छुट्टी दी जा रही है, क्योंकि वे ठीक हो चुके हैं और लगातार रिपोर्ट नकारात्मक हैं।

ये भी पढ़े : क्वारंटीन सेंटर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,लॉकडाउन में काम बंद हो जाने के कारण शहर से लौटा था , छानबीन में जुटी पुलिस

शेष रोगियों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करना। आज डिस्चार्ज हो रहे मरीजों में एक गर्भवती महिला और एक पुरुष शामिल है। इन दोनों मरीजों के एम्स से डिस्चार्ज होने के साथ ही कोरबा जिला कोरोना मुक्त हो गया। साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के लिए देश के रेड जोन में शामिल कोरबा जिला उससे बाहर निकल आया। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक 38 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, जिनमें से 36 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। जबकि 2 अभी भी अस्पताल में भर्ती है, जिनका इलाज जारी है। सूरजपुर जिले के संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट एम्स से आज दोपहर तक आने के बाद उनकी पुष्टि होगी।