देश में बढ़ रहा है कोरोना का कहर , संक्रमितों की संख्या 21 हजार पार , अब तक 681 की मौत 

0
6

दिल्ली वेब डेस्क / देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लॉकडाउन 2.0 के महज आठ दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुना हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 21,393 हो गई है, जिसमें 16,454 सक्रिय हैं, 4258 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 681 लोगों की मौत हो गई है।

देश में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां अबतक 5652 कुल केस सामने आए हैं, जबकि 269 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं | महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 1000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं | हालांकि, राहत की बात ये है कि देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है |  अबतक करीब 4258 लोग इस महामारी से लड़कर ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं | 

पिछले कुछ दिनों में देश में टेस्टिंग की रफ्तार में तेजी आई है यही कारण है कि लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं | वहीं दूसरी ओर चीन से मंगवाई गई रैपिड टेस्टिंग किट में कुछ शिकायतों के आने के बाद ICMR ने उनके उपयोग पर रोक लगा दी है |