छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर , रोजाना तेजी से बढ़ रहा है आंकड़ा , 36 नए मरीजों के साथ एक्टिव केस 271 , बढ़ सकता है अभी और आंकड़ा , मेडिकल रिपोर्ट की नई किश्त जल्द , सभी जिलों में सतर्कता की जरूरत , क्वारंटाइन सेंटर में कड़ाई जरुरी 

0
14

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है | मंगलवार की शाम तक राज्य के विभिन्न हिस्सों से 36 नए मरीज सामने आये है | हालांकि मेडिकल रिपोर्ट की एक अन्य सूची जल्द आना बाकि है | जो नए 36 मरीज मिले हैं उनमें मुंगेली में 23, बेमेतरा में 10 , बिलासपुर से 02 और रायगढ़ से 01 है | प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 271 हो गई है | 

जबकि राज्य में अब तक कुल 343 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं | इनमे से 72 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो कर घर जा चुकें है | जानकारी के मुताबिक प्रदेश में मुंगेली जिला सर्वाधिक कोरोना संक्रमित जिला बन गया है | अब तक यहां से 66 मरीज मिले है | यह पहला मौका है जब राज्य के विभिन्न हिस्सों से एक ही दिन में सर्वाधिक 51 मरीज मिले हैं | अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि कई क्वारंटाइन सेंटर में अव्यवस्था और लापरवाही के चलते संदिग्ध एक दूसरे के संपर्क में आ रहे है | इन क्वारंटाइन सेंटरों में कड़े अनुशासन और सतर्कता की जरूरत महसूस की जा रही है |