छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, रोजाना तेजी से बढ़ रहा है आंकड़ा, 32 नए संक्रमित मरीज, अब एक्टिव केस 376, स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी

0
10

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोेना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राजधानी रायपुर में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पिछले एक सप्ताह में छत्तीसगढ़ में एक दर्जन कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में आज एक ही दिन में 32 कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में अभी एक्टिव केस की संख्या 376 हो गयी है। 

मिले आंकड़ों के मुताबिक जशपुर से आज एक ही दिन में 16 नये कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि महासमुंद से 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। वहीं कोरोबा में 2 और नये कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि राजधानी रायपुर और बिलासपुर से एक कोरोना मरीज मिला है। हालांकि रायपुर और बिलासपुर के बारे में ये खबर है कि ये प्राइवेट लैब की रिपोर्ट है। रायपुर में कोरोना पॉजेटिव मिली मरीज महिला है, जो देवेंद्र नगर की रहने वाली बतायी जा रही है। लिहाजा रायपुर के मरीज के बारे में और जांच करायी जा सकती है।