छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, 1300 के पार मौते, 2619 नए मरीज आये सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 19 हज़ार के पार

0
7

रायपुर \ छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 2619 नए मामले सामने आए हैं और 2341 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 9 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।  

प्रदेश में आज मिले कुल नए कोरोना मरीजों में से रायपुर 339, कोरबा 202, दुर्ग 195, जांजगीर 195, रायगढ़ 189, राजनांदगांव 146, बस्तर 101, महामसुंद 94, सरगुजा 94, कांकेर 91, बालोद 80, बलौदाबाजार 69, दंतेवाड़ा 68, सूरजपुर 58, कोंडागांव 55, बीजापुर 55, कोरिया 54, बलरामपुर 43, सुकमा 42, बेमेतरा 34, गरियबंद 30, मुंगेली 29, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 27, जशपुर 22, नारायणपुर 09 और अन्य राज्य04 मरीज शामिल हैं।

बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 1 लाख 19 हजार 350 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 1 लाख 19 हजार 350 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 1306 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 27 हजार 210 मरीजों का उपचार जारी है। 

ये भी पढ़े : मोदी जी योगी जी को हटाओ, वो मठ चला सकते हैं UP जैसे बड़े राज्य को नही , दलितों को भड़काने के मामले में पुलिसिया कार्रवाई के अंदेशे से विचलित उदित राज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ खोला मोर्चा , हाथरस मामले में सीबीआई की पूछताछ जारी