कोरोना का कहर, मध्यप्रदेश में तेजी से फैल रहा कोरोना का संक्रमण, संक्रमितों का आंकड़ा 8, हजार 8 सौ के पार

0
15

भोपाल वेब डेस्क / मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की संख्या तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आंकडा 8 हजार 842 पहुंच गया है। इस महामारी से अब तक 381 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं, जबकि 5 हजार 639 लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना से जंग जीतकर ठीक हो चुके हैं। कोरोना हॉटस्पॉट बने इंदौर में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, यहां संक्रमितों की संख्या 3 हजार 6 सौ 87 पहुंच गई है।

इंदौर में कुल 149 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। जबकि 2 हजार 184 लोग ठीक भी हुए हैं। राजधानी भोपाल में संक्रमितों की कुल संख्या 16 सौ 30 हो गई है जबकि एक हजार 111 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। राजधानी भोपाल में कोरोना से अब तक 61 लोगों की मौत हुई है।

इंदौर और भोपाल के बाद उज्जैन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण का केस है। यहां अब तक 698 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 58 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 531 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं।

उधर बुरहानपुर में कुल मरीजों की संख्या 316 है  जिसमें से 16 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 255 लोग ठीक हो चुके हैं। इधर खंडवा की बात करें तो कुल मरीज 251 हैं जिनमें से 14 लोग की मौत हो चुकी है जबकि 206 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।