मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी , संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7645 पहुंचा , अब तक 334 की मौत , इंदौर में संक्रमितों की संख्या 3400 पार , 129 मरीजों की मौत 

0
6

रिपोर्टर – मनोज सागर 

भोपाल / इंदौर वेब डेस्क –  मध्य प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 192 नए केस मिले। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7645 पर पहुंच गई है। वहीं, शुक्रवार को 13 लोगों की जान गई। इससे अब तक 334 मरीज दम तोड़ चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 4269 लोग स्वस्थ चुके हैं। 

देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी का प्रकोप कायम है। जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 87 नए मामलों की पुष्टि के साथ ही इस संक्रमित मरीजों की तादाद 3,344 से बढ़कर 3,431 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण जड़िया ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित 54 वर्षीय महिला समेत तीन मरीजों की अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 129 पर पहुंच गई है।

कोविड-19 का प्रकोप कायम रहने के कारण मद्देनजर इंदौर जिला रेड जोन में बना हुआ है। जिले में इस प्रकोप की शुरुआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी। उधर भोपाल में शुक्रवार को 43 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। नए संक्रमितों में नौ लोग दो परिवारों के हैं, जो जुमेराती के अलीगंज में एक ही बिल्डिंग में रहते हैं। पुराने शहर के फूटा मकबरा इलाके में पांच लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

भोपाल के राजभवन परिसर में रहने वाले तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है । परिसर में अब तक 10 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। पूरा कैंपस सील है और कर्मचारियों से घर से काम लिया जा रहा है। शुक्रवार को यहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों, अधिकारियों के सैंपल लिए गए। राजभवन को दो जोन में बांट दिया गया। पहला कंटेनमेंट जोन और दूसरा इनर जोन। कंटेनमेंट जोन में बैरिकेड्स लगाए गए हैं। इनर जोन में राजभवन निवास को रखा गया है, यहां पर राज्यपाल के सुरक्षा में तैनात उनके सुरक्षाकर्मी और निजी स्टाफ रहेंगे।

 राज्य में अबतक 7645, संक्रमित :

इंदौर 3344, भोपाल 1395, उज्जैन 658, बुरहानपुर 293, खंडवा 236, जबलपुर 226, खरगौन 125, धार 120, ग्वालियर 120, नीमच 157, मंदसौर 90, देवास 92, मुरैना 89, सागर 139, रायसेन 68, भिंड 53, बडवानी 42, होशंगाबाद 37, रतलाम 34, रीवा 35, विदिशा 20, बैतूल 23, डिण्डोरी 16, सतना 21, आगर मालवा 13, अशोकनगर 12, झाबुआ 13, शाजापुर 9, दमोह 16, सीधी 12, दतिया 8, सिंगरौली 11, शहडोल 7, बालाधाट 7, छतरपुर 17, श्योपुर 7, शिवपुरी 8, टीकमगढ़ 9, छिदंवाडा 9, सीहोर 7, उमरिया 6, अलीराजपुर 3, अनूपपुर 5, हरदा 3, पन्ना 4, राजगढ 8, गुना 2, नरसिंहपुर 9, सिवनी 2,  कटनी 1, मंडला में 4 मरीज।

334 कीमौत

इंदौर 126, भोपाल 54, उज्जैन 55, बुरहानपुर 14, खंडवा 13, जबलपुर 9, खरगौन 10, धार 3, ग्वालियर 2, नीमच 4, मंदसौर 8, देवास 9, सागर 6, रायसेन 3, बडवानी 1, होशंगाबाद 3, सतना 2, आगर मालवा 1, अशोकनगर 1, झाबुआ 1, रतलाम 1, शाजापुर 1, दतिया 1, छिदंवाडा 1, राजगढ 1, सीहोर 1, मुरैना 1, उमरिया 1, मंडला में एक मरीज की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 29 मई की रात जारी बुलेटिन के अनुसार है |