TikTok की ब्रांड इमेज को कोरोना ने दिया जोर का झटका, इमेज बचाने के लिए फैजल सिद्दीकी का अकाउंट बैन

0
12

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / कोरोना वायरस को लेकर देश में चीन के खिलाफ पनपते गुस्से का पहला शिकार वहां की कंपनी का वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक बना है। भारत में लोग तेजी से टिकटॉक एप अपने मोबाइल से अनइनस्टॉल कर रहे हैं। कंपनी की ब्रांड वैल्यू बनाए रखने के लिए आदित्य बिड़ला ग्रुप के एक सीनियर अधिकारी की भी टिकटॉक ने अपने यहां नियुक्ति की है, लेकिन मामला संभल नहीं रहा।

लॉकडाउन के शुरुआती दौर में शॉर्ट वीडियो कंटेंट प्लेटफॉर्म टिकटॉक जिस तेजी से आगे बढ़ा था, अब उतनी ही तेजी से वापस नीचे आ गया है। हाल ही में टिकटॉक के साथ हुईं कुछ छुटपुट घटनाओं ने बड़ा रूप ले लिया है। नतीजतन टिकटॉक ने अपने प्लेटफॉर्म पर चल रहे विवादित अकाउंट्स को बैन करना शुरू कर दिया है। इस घटना के ताजा शिकार हुए हैं हाल ही में तेजाब हमले पर टिकटॉक वीडियो बनाने वाले फैजल सिद्दीकी।

पिछले ही हफ्ते टिकटॉक ने भारत में अपने नए मार्केटिंग हेड अशोक चेरियन की नियुक्ति की। अशोक इससे पहले आदित्य बिड़ला ग्रुप के एप्लॉज एंटरटेनमेंट में मार्केटिंग और रेवेन्यू ऑफिसर के रूप में काम करते थे। अशोक की अगुवाई में टिकटॉक हाल ही में भारत में बिगड़ी अपनी छवि को सुधारने की कोशिश कर रहा है। 

फैजल सिद्दीकी का अकाउंट बैन करने के साथ ही प्लेटफॉर्म ने कहा है कि फैजल के एकाउंट से पोस्ट की गई वीडियो उनके सामुदायिक दिशा निर्देशों का उल्लंघन करती है। जबकि फैजल के प्रशंसकों का मानना है कि टिकटॉक पर इससे पहले हजारों ऐसी वीडियोज मौजूद हैं जो फैजल के वीडियो से मेल खाती हैं। फिर भी उन अकाउंट्स को बैन नहीं किया गया। तो, फैजल के साथ दोहरा बर्ताव क्यों?

लॉकडाउन के दौरान टिकटॉक सबसे पहले फेक न्यूज फैलाने के चलते लोगों के निशाने पर आया था। इस चाइनीज वीडियो प्लेटफॉर्म को इस घटना का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा। इसके तुरंत बाद ही फैसल सिद्दीकी के भाई आमिर सिद्दीकी की कैरीमिनाटी के साथ यूट्यूब वर्सेज टिकटॉक की लड़ाई ने भी इस प्लेटफॉर्म को भारी नुकसान पहुंचाया। और अब एक यह नया बवाल जो एक तेजाब हमले पर बनाए गए वीडियो से पैदा हुआ, यह भी टिकटॉक के लिए घातक साबित हुआ है। इन कुछ घटनाओं के चलते भारत में लाखों लोगों ने टिकटॉक को अपने फोन से अनइनस्टॉल कर दिया है। एप की गूगल प्ले स्टोर रेटिंग भी कमजोर हो गई है। टिकटॉक की रेटिंग 4.5 के बाद सीधा 2.0 पर आकर ठहरी है।