दिल्ली वेब डेस्क / देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोज बढ़ती ही जा रही है | 25 लाख से ज्यादा लोग कोरोना के चपेट में आ चुके हैं | करीब 50 हजार लोगों की मौत हो चुकी है | देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में पहले नंबर पर बनी हुई है | पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 63,490 हजार नए मरीज सामने आए और 944 लोगों की मौतें हो गई | भारत में 13 अगस्त को रिकॉर्ड 66,999 मामले आए थे |
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल अबतक 25 लाख 89 हजार 682 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं | कोरोना के 6 लाख 77 हजार 444 एक्टिव केस हैं जबकि इलाज के बाद 18 लाख 62 हजार 258 को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है | कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 49980 मरीज जान गंवा चुके हैं | राहत की बात है कि इलाज के बाद 18 लाख 62 हजार 258 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं |