Friday, September 20, 2024
HomeCrimeकोरोना का खौफ, संक्रमण के डर से इनकम टैक्स के असिस्टेन्ट कमिश्नर...

कोरोना का खौफ, संक्रमण के डर से इनकम टैक्स के असिस्टेन्ट कमिश्नर ने की ख़ुदकुशी, तेज़ाब पीकर आत्महत्या का अंदेशा, कार में मिली लाश, 2006 बैच के आईआरएस अफसर का नाम शिवराज सिंह, सुसाइड नोट में लिखी दास्तान

दिल्ली वेब डेस्क / दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई लोगों के भीतर संक्रमण का इतना खौफ हो गया है कि वे आत्महत्या पर उतारू हो गए है | द्वारका इलाके में एक 56 वर्षीय आईआरएस अधिकारी शिवराज सिंह ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली | उनकी लाश कार में मिली है | इस अधिकारी को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया था | जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दिया | वे द्वारका के समती कुंज अपार्टमेंट में रहते थे |

अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि इस अधिकारी ने एसिड पीकर आत्महत्या की | पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है | इस सुसाइड नोट में लिखा है कि उसे शक था कि उसे कोरोना है और उसने कोरोनो से अपने पूरे परिवार को संक्रमित कर दिया है, इसलिए वह आत्महत्या कर रहा है |

ये भी पढ़े : स्वास्थ विभाग ने जारी की नई गाइड लाइन, कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज करने से पहले आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य नहीं

पुलिस के मुताबिक आईआरएस शिवराज सिंह डी.ओ.एम.एस आर.के पुरम में एडिशनल सी.आई.टी के पद पर पदस्थ थे | पुलिस के मुताबिक अस्पताल से जानकारी के आधार पर मृतक के परिजनों से संपर्क किया गया | पुलिस ने बताया कि 56 वर्षीय शिवराज सिंह के शव का पोस्टमार्टम कर उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img