टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर हुआ कोरोना विस्फोट, ‘सुंदर’ के बाद ‘मास्टर भिड़े’ उर्फ मंदार चंदवादकर हुए कोरोना वायरस के शिकार

0
11

मुंबई / कोरोना वायरस महाराष्ट्र में तेजी से पैर पसार रहा है। बीते कुछ समय में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। कोरोना वायरस का असर अब टीवी इंडस्ट्री पर साफ देखने को मिल रहा है। टीवी के कई सितारे कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इसी बीच खबर आ रही हैं कि सब टीवी के सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मास्टर भिड़े यानी मन्दार चंदवादकर कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।

मन्दार चंदवादकर के अलावा शो में दया के भाई का किरदार निभाने वाले सुदंर यानी मयूर वकानी को भी कोरोना वायरस हो गया है। बीते दिन ही खबर आई है कि मयूर वकानी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद मयूर वकानी ने खुद को आइसोलेट कर लिया। फिलहाल मयूर वकानी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मयूर वकानी की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है।

मंदार की सेहत के अलावा शो के निर्माता असित मोदी के लिए चिंता की बात यह है कि हाल में चल रहे सभी ट्रैक भिड़े और उनके परिवार पर ही फोकस थे और मेकर्स को अचानक स्टोरी के लिए अपना ट्रैक चेंज करना पड़ेगा | अब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रसारणकर्ता और टीम असित मोदी के लिए चुनौती यह है कि वे कहानी को आगे कैसे ले जाएं क्योंकि भिड़े की कोविड ही वह आखिरी चीज थी जिसे वे लंबे समय तक लिखना चाहते थे |

यह भी खबर है कि शो में मंदार की ऑन-स्क्रीन पत्नी सोनालिका जोशी (श्रीमती माधवी भिडे) और बेटी पलक सिंधवानी (सोनू) लास्ट शूटिंग के समय उनके साथ शूटिंग कर रही थीं | जानकारी के मुताबिक ‘मंदार एक सप्ताह से हल्के लक्षणों के साथ सर्दी का सामना कर रहे थे, धीरे-धीरे उनकी प्रॉब्लम बढ़ती जा रही थी | उन्होंने अपनी परेशानी के लिए डॉक्टर से मिले तो उन्होंने ने कोरोना वायरस का टेस्ट कराने की सलाह दी | उन्हें इसकी थोड़ी आशंका दिख रही थी कि उनका टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आएगा |’

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : कोरोना संक्रमण की वजह से आने वाले दो वर्षो तक विदेशी सैलानियों ने भारत से मुँह मोड़ा, 2023 से पहले विदेशी टूरिस्ट नहीं करेंगे देश  की यात्रा, क्वारंटीन नियमों को लेकर असमंजस की स्थिति से पर्यटन उद्योग मुसीबत में, पढ़े इस खबर को…

मंदार (भिड़े) ने खुद के कोविड-19 पॉजिटिव होने की पुष्टि की और कहा कि, ‘ठंड के मेरे लक्षण वास्तव में दूर हो गए थे, लेकिन अचानक कल पूजा में मुझे कपूर की गंध नहीं मिल पा रही थी | मुझे लगा कि मैंने गंध की क्षमता खो दी है और खुद कोरोना वायरस का टेस्ट कराने का फैसला कर लिया | टेस्ट कराने के बाद, मैंने तुरंत ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की यूनिट को बता दिया कि मैं तब तक शूटिंग से दूर रहूंगा, जब तक मैं फिर से ठीक नहीं हो जाता | मैं कोविड-19 पॉजिटिव हो गया हूं, लेकिन मैं हर संभव देखभाल कर रहा हूं | मैंने अपने घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया हूं |’

ये भी पढ़े : आकाशवाणी में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, आकाशवाणी, प्रसार भारती, DPR के नाम से खोल रखा था फर्जी ऑफिस , शिकायत के बाद पुलिस ने मारा छापा , मुख्य आरोपी अभिजीत शर्मा गिरफ्तार

बीते कुछ समय में कई टीवी सितारों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस लिस्ट में निक्की तम्बोली, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, अरिहा अग्रवाल, सतीश कौशिक और सुनील छेत्री जैसे सितारों का नाम शामिल है। इन सभी सितारों ने कोरोना होने के बाद खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।