कोरोना प्रभाव : राजनांदगांव में विदेश से बड़ी संख्या में लौटे लोगों के इलाके को किया गया लॉक डाउन 

0
13

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल 

राजनांदगांव / कोरोना वायरस का प्रभाव राजनांदगांव शहर के बीच भी देखने को मिल रहा है यहां विदेश यात्रा कर लौटे लोगों की पहचान अब तक नहीं हो पाने के चलते परिस्थितियां खतरे में दिखाई दे रही है। जिसके तहत आज प्रशासन ने शहर के लालबाग सिंधी कॉलोनी को लॉक डाउन कर दिया है। जिसके तहत लालबाग सिंधी कॉलोनी में ना कोई व्यक्ति प्रवेश करेगा ना यहां से किसी व्यक्ति को निकलने की इजाजत होगी। 

कोरोना वायरस को लेकर लगातार प्रशासन के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत विदेश यात्रा कर लौटे लोगों की जानकारी मांगी जा रही है, लेकिन राजनांदगांव शहर में ही कई व्यापारियों के अलावा कुछ प्रतिष्ठित लोग भी हैं जो विदेश यात्रा कर लौटे हैं, लेकिन वे अपनी जानकारी प्रशासन से छुपा रहे हैं। प्रशासन को सूचना मिली थी कि शहर के बीच लालबाग सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में कुछ लोग विदेश यात्रा कर लौटे हैं, लेकिन उन लोगों के द्वारा अपनी पहचान छुपाई जा रही है और प्रशासन को सही जानकारी भी उपलब्ध नहीं हो रही है। ऐसे लोगों में कोरेना वायरस की संभावनाओं को देखते हुए उन्हें होम आइसोलेशन में रखा जाना है, वही संदेह होने पर उनकी जांच भी की जाएगी लेकिन प्रशासन के सामने सबसे बड़ी समस्या ऐसे लोगों की पहचान करना है जो विदेश यात्रा कर राजनंदगांव लौटे हैं। सिंधी कॉलोनी क्षेत्र के कुछ लोग भी अपनी पहचान छुपाकर बैठे हैं जो काफी संवेदनशील मामला है। इसे देखते हुए कलेक्टर के द्वारा आज लालबाग सिंधी कॉलोनी क्षेत्र को लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया गया है। इस मामले में एसडीएम का कहना है कि लालबाग क्षेत्र के कई लोग विदेश घूम कर आए हैं, जिनकी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। वे लोग अपनी पहचान छुपा रहे हैं। इस वजह से लॉक डाउन की कार्रवाई की जा रही है। 

लालबाग क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा घर-घर सर्वे भी कराया जा रहा है, वहीं अपुष्ट सूचनाओं के आधार पर भी पुष्टि करने का काम करते हुए स्वास्थ्य अमले को डोर-टू-डोर भेजा जा रहे हैं। लालबाग क्षेत्र में आज स्वास्थ्य अमले ने 4 लोग की पहचान की है जो विदेश यात्रा कर लौटे हैं। 

कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानियां जरूरी है लेकिन लोगों की लापरवाही भी देखी जा रही हैं। वहीं इस वायरस के फैलने की संभावना भी ऐसे लोगों से ही बढ़ रही है, जो प्रशासन से अपनी जानकारी छुपा रहे हैं। प्रशासन के द्वारा मुनादी कराई जा रही है कि लालबाग क्षेत्र में कोई भी प्रवेश ना करें , वही लालबाग सिंधी कॉलोनी में रहने वालों को भी यहां से निकलने के लिए मुनादी के माध्यम से मना किया गया है। यहां के सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है।