Saturday, September 21, 2024
HomeCrimeकोरोना की आपदा बनी इनके लिए कमाई का जरिया, एम्बुलेंस ने 6...

कोरोना की आपदा बनी इनके लिए कमाई का जरिया, एम्बुलेंस ने 6 KM के मांगे 9200 रुपये, नहीं दिए तो कोरोना मरीज को एम्बुलेंस से धक्के देकर उतारा गया नीचे, एम्बुलेंस कर्मियों और मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

कोलकाता वेब डेस्क / कोरोना महामारी कुछ लोगों के लिए धन उगाही का जरिया बन गई है | वे संक्रमित मरीजों से प्रति किलोंमीटर किराया 1 हज़ार रूपया चार्ज कर रहे है | वर्ना एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं करा रहे है | जरूरतमंद और गंभीर मरीजों को जान जोखिम में नजर आने पर अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है | इस तरह के मामले सामने आने के बाद एम्बुलेंस के लाइसेंस निरस्त करने की मांग भी जोर पकड़ रही है |

दिल्ली, मुंबई, पुणे और बंगलुरु के बाद अब कोलकाता से भी ऐसी घटनाये सामने आ रही है | यहाँ भी निजी एम्बुलेंस संचालक अवैध उगाही से बाज नहीं आ रहे हैं | अभी तक कोरोना को लेकर निजी अस्पतालों की मनमानी और धन उगाही के किस्से सामने आये थे | लेकिन अब पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से भी निजी एम्बुलेंस की मनमानी सामने आ रही है | यहाँ पार्क सर्कस इलाके से कोरोना संक्रमित बच्चे को 6 किलोमीटर दूर स्थित अस्पताल ले जाने के लिए निजी एम्बुलेंस ने 9200 रुपये किराया मांगा |

पीड़ित के मुताबिक चालक को मुंहमांगा किराया न देने पर कोरोना संक्रमित बच्चों और उनकी मां को एम्बुलेंस से नीचे उतार दिया गया | उधर पीड़ित बच्चों के पिता ने बताया कि स्थानीय डॉक्टरों के हस्तक्षेप के बाद चालक 2000 रुपये किराए पर तैयार हो गया | पीड़ित पिता के मुताबिक उनका एक बच्चा साढ़े नौ साल और दूसरा नौ महीने का है |दोनों का उपचार पार्क सर्कस के इंस्टिट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ में चल रहा था |

उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आईसीएच से कोरोना के उपचार के लिए अधिकृत अस्पताल कोलकाता मेडिकल कॉलेज ले जाया जाना था | इसके लिए सरकारी एम्बुलेंस बुलाई गई थी | लेकिन उसके समय पर नहीं आने के कारण बच्चों को निजी एम्बुलेंस से 6 किलोमीटर दूर स्थित केएमसी ले जाने का निर्णय हुआ था | पीड़ित पिता ने बताया कि सभी लोग एम्बुलेंस में सवार भी हो गए | इस दौरान एम्बुलेंस चालक 9200 रुपये किराया की मांग पर अड़ गया | इतना अधिक किराया देने में असमर्थता जाहिर करने पर उसने उनके छोटे बेटे का ऑक्सीजन सपोर्ट हटा दिया | इसके बाद उसने कोरोना संक्रमित बच्चों और उनकी मां को धक्के देकर एम्बुलेंस से उतार दिया | हुगली जिले के निवासी इस पीड़ित पिता ने बताया कि वे बच्चों की जान बचाने की गुहार लगाते रहे | लेकिन एम्बुलेंस चालक ने उसकी एक न सुनी |

ये भी पढ़े : राजस्थान एपिसोड से घबराये महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, चेतावनी देते हुए कहा- मेरी सरकार गिरानी है तो गिराओ, फिर देखता हूं’ ,अब महाराष्ट्र में ऑपरेशन लोटस की सुगबुगाहट तेज, उड़ी सरकार की नींद, खुद के सामना में दिखाई तल्खी

पश्चिम बंगाल में भी कोरोना का संक्रमण अभी भी रहस्मय बना हुआ है | यहाँ लगातार हालात बिगड़ते जा रही है | उधर केंद्रीय टीम के साथ सरकार की तनातनी भी सामने आ रही है | राज्य में कोरोना संक्रमितों की तादाद 54 हजार के पार पहुंच चुकी है |जबकि लगभग 1300 लोग अपनी जान गवा चुके है | हालांकि 33 हजार 500 से अधिक संक्रमित अब तक ठीक भी हुए हैं |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img