‘धूप में मर गया कोरोना’,यूरोप में ख़ुशी की लहर, वैज्ञानिको के एलान से संक्रमितों ने ली राहत की साँस, US सरकार ने कहा- प्रयोग के अंतिम नतीजे आने बाकी 

0
9

दिल्ली वेब डेस्क / अमेरिकी सरकार के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के एक प्रयोग में पता चला है कि धूप से कोरोना वायरस ‘बहुत जल्द’ खत्म हो गया | अमेरिका के आलावा यूरोप के कुछ वैज्ञानिको ने भी तेज धूप और गर्म तापमान में कोरोना वाइरस के ख़त्म होने का दावा किया है | हालांकि, प्रयोग का ये शुरुआती परिणाम है | विभाग ने कहा है कि प्रयोग के अंतिम नतीजे अभी आने बाकी हैं | इस प्रयोग के प्राम्भिक नतीजों को सुनकर यूरोप और अमेरिका के कई इलाको में ख़ुशी की लहर दौड़ गई | लोगो ने रिसर्च पर विश्वास जाहिर करते हुए इसे मानवता के लिए जरुरी बताया |

प्रयोग से जुड़े कुछ विवरण में ये बात सामने आई है कि अधिक तापमान में कोरोना वायरस का प्रभाव कम हो सकता है या फिर खत्म हो सकता है | हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है |वैज्ञानिक अभी इस रिसर्च पर अंतिम फैसले की ओर है | अमेरिकी सरकार के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के प्रयोग में ये देखा गया कि उच्च तापमान और अधिक ह्यूमिडिटी में कोरोना वायरस अधिक देर तक नहीं टिकता |

ये भी पढ़े : विराट कोहली ने शुरू किया ट्रिम एट होम चैलेंज, तो केविन पीटरसन ने यूं ली चुटकी

प्रयोग के विवरण में जिक्र किया गया है- ‘दिन की रोशनी में बाहरी वस्तुओं की सतह से कोरोना संक्रमण का खतरा कम पाया गया,’ वहीं ‘धूप में वायरस जल्दी ही खत्म हो गया |’ हालांकि, इस बात का भी जिक्र किया गया है कि जिस जगह पर ह्यूमिडिटी कम रहती है, वहां संक्रमण के खतरे कम करने के लिए अतिरिक्त सावधानी की जरूरत है | अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि विभाग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में काम कर रहा है | हालांकि, विभाग की नीति की वजह वे लीक हुए डॉक्युमेंट के संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे |

ये भी पढ़े : एम्बुलेंस में कोरोना मरीज नहीं बल्कि 6 पेटी शराब चादर ओढ़ के सोई हुई थी, पुलिस ने पकड़ा, दो गिरफ्तार, 108 एम्बुलेंस जप्त

हाल ही में फ्रांस के Aix-Marseille यूनिवर्सिटी में किए गए एक प्रयोग में पाया गया था कि 60 डिग्री सेल्सियस तापमान में वायरस का प्रभाव कुछ कम जरूर होता है, लेकिन अधिक तापमान में भी वे संक्रमण फैलाने में सक्षम रहते हैं | फ़िलहाल यूरोप के कई देशो में इस रिसर्च ने उन लोगो को राहत दी है, जो संक्रमण से दो -दो हाथ कर रहे है |