कोरोना ने किया इस परिवार को तबाह, पति की मौत के बाद पत्नी और बेटे-बेटी की आत्महत्या, एक ही झटके में पूरा परिवार ख़त्म

0
6

राजमुंदरी वेब डेस्क / कोरोना ने देश में सिर्फ संक्रमण ही नहीं फैलाया बल्कि उसके वायरस ने कई घर परिवारों को तबाह कर दिया | इसके बावजूद भी इसका कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देश में कोरोना वायरस के कारण संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े 28 लाख पार कर चूका है | रोजाना रिकॉर्ड तोड़ मरीज सामने आ रहे है | इस दौरान कई संक्रमित लोगों की जान भी जा रही है | लोगों के बीच इसका खौफ इतना अधिक बढ़ गया कि अब सामूहिक आत्महत्या के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है | ताजा मामला आंध्र प्रदेश का है | इस हैरान करने वाले मामले में एक घर के मुखिया की कोरोना के कारण मौत हो जाने के बाद परिवार के बाकी सदस्यों ने भी आत्महत्या कर जान दे दी |

मामला बेस्ट गोदावरी के राजमुंदरी का है | यहाँ एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या कर लोगों को हैरत में डाल दिया है | मरने वालों में तीन लोग शामिल है | इसमें मां, बेटा और बेटी तीनों ने गोदावरी नदी में पुल से छलांग लगा कर जान दे दी | लोगों ने इन्हे डूबते हुए देखा लेकिन नदी में बाढ़ की स्थिति और पानी के उफान में होने के चलते गोताखोरों ने भी इन्हे बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई | बताया जाता है कि तीनों की मौत हो गई | हालाँकि उनके शव अभी बरामद नहीं हो पाए है | मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है |

बताया जाता है कि कोरोना संक्रमण की वजह से यह घटना सामने आई है | दरअसल पीड़ित परिवार के मुखिया की कोरोना वायरस ने जान ले ली | इसके बाद पूरा परिवार सदमे में चला गया था | बताया गया कि चार दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले परिवार के मुखिया 52 वर्षीय नरसैया की मौत हो गई थी | पड़ोसियों के मुताबिक नरसैया की मौत के बाद से ही यह परिवार काफी डिप्रेशन में था | संक्रमण के भय के चलते इस परिवार के लोगों को यह अहसास हुआ कि उनके रिश्तेदारों और दोस्तों ने भी उनसे दूरियां बना ली है |

सहानुभूति के बजाये सामाजिक बहिष्कार की तर्ज पर करीबियों से कोई भी उनका साथ नाता नहीं रख रहा था | इस कारण से भी पीड़ित परिवार सदमे में आ गया था | उनकी परेशानी बढ़ गई थी | पुलिस के मुताबिक मृतकों में 25 वर्षीय नरसिंह फणीकुमार पुत्र और 20 वर्षीय बेटी लक्ष्मी अपर्णा के साथ उसकी 50 वर्षीय मां पैरिमी स्नूनीता ने सामूहिक आत्महत्या कर ली | पुलिस ने गोदावरी नदी के उस पुल से एक कार बरामद की है | बताया जाता है कि इसी कार में यह परिवार पुल पर पहुंचा था | 

ये भी पढ़े : तेज रफ्तार दो मोटर साइकिल आपस में टकराईं, हादसे में दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल, बाइक के उड़े परखच्चे