देश में कोरोना के दैनिक मामलों में आई गिरावट, पिछले 24 घंटे में रिपोर्ट किए गए 24010 नए मामले, 355 की मौत

0
9

दिल्ली / भारत में लगातार चौथे दिन 30 हजार से कम कोरोना केस आए हैं. पिछले 24 घंटे में 24,010 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं 355 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 33,291 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1 करोड़ के पास पहुंच गया है. यहां लगातार 18 दिनों से 40 हजार से कम कोरोना पॉजिटिव केस आ रहे हैं. दस दिनों में पांचवी बार 30 हजार से कम केस दर्ज किए गए हैं. कोरोना मामले बढ़ने की ये संख्या दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, टर्की, जर्मनी, रूस, ब्रिटेन के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं मौत की संख्या दुनिया में नौवे नंबर पर है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 99 लाख 56 हजार हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 44 हजार 451 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर तीन लाख 22 हजार हो गए. अब तक कुल 94 लाख 89 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.