कोरोना का कहर जारी, देश में पिछले 24 घंटे में आये 57 हज़ार से ज्यादा नए मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा 17 लाख के करीब पहुंचा, एक्टिव मरीजों की संख्या 5 लाख के पार

0
6

दिल्ली वेब डेस्क / देश में कोरोना का कहर जारी है | हर दिन के साथ मामले बढ़ते जा रहे हैं. देश में संक्रमितों की संख्या अब साढ़े 16 लाख के पार पहुंच गई है | स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 16 लाख 95 हजार 989 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं | इनमें से 36,511 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 लाख 94 हजार 374 लोग ठीक भी हुए हैं | भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,117 नए मामले सामने आए और 764 मौतें हुईं | देश में अब तक कोरोना के लिए 1.93 करोड़ से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया गया है।  

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है | अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है | लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है | भारत से अधिक मामले अमेरिका (4,705,847), ब्राजील (2,666,298) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है |

आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 5 लाख 65 हजार 103 कोरोना के एक्टिव केस हैं | सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं | महाराष्ट्र में 93 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है | इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है | इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं | एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है | यानी कि भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है |