भारत में कोरोना का कहर जारी, केरल से सामने आये 5 पॉजिटिव केस, तमिलनाडु में हुई एक की पुष्टि, देशभर में 40 तक पहुंची मरीजों की संख्या

0
8

दिल्ली वेब डेस्क / देशभर में कोरोना वायरस की मरीज बढ़ते जा रहे हैं। केरल में पांच कोरोना वायरस के पांच पॉजिटिव मामले मिलने के बाद रविवार को तमिलनाडु में भी एक पॉजिटिक केस सामने आया है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव लीला राजेश ने बताया है कि कोरोना वायरस के एक मरीज की पहचान की गई है। उन्होंने बताया है कि उसे अस्पताल में निगरानी में रखा गया है। साथ ही यह पता लगा रहे है कि वह किन-किन लोगों के संपर्क में आया है। इसके अलावा, हम बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। अब देश भर में कोरोना के 40 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।

रविवार को केरल में पांच और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने रविवार को यह जानकारी दी। सभी पांचों लोग पटनमथिट्टा जिले के निवासी हैं। मंत्री ने कहा कि उनमें से तीन लोग 29 फरवरी को इटली से लौटे हैं जबकि दो अन्य लोग उनके संबंधी हैं। सभी संक्रमित लोगों को पटनमथिट्टा जनरल अस्पताल में पृथक और निगरानी में रखा गया है। शनिवार रात उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस को लेकर अभी तक 7108 उड़ानों से आए 726122 यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। शुक्रवार सुबह से शनिवार दोपहर के बीच अधिकारियों ने 573 उड़ानों के 73766 यात्रियों की जांच की।

आम लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय सुझाने के लिए देश की शीर्ष दूरसंचार कंपनियों ने शनिवार को एक विशेष कॉलरट्यून लॉन्च की। यही नहीं, बीएसएनएल, एमटीएनएल, रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के 117.2 करोड़ ग्राहकों को फोन कॉल व एसएमएस के जरिये कोरोना के खतरों के प्रति जागरुक किया जा रहा है|