छत्तीसगढ़ में जारी है कोरोना का कहर , आज 324 नए मरीजों की हुई पहचान , रायपुर में 100 तो राजनांदगांव में आंकड़ा 50 के पार , दो की मौत  

0
10

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार जारी है | आज प्रदेश के अलग अलग इलाकों से कोरोना के 324 नए मरीजों की पहचान हुई है | इसे लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है | बुलेटिन के अनुसार आज रायपुर से 109, राजनांदगांव से 56, रायगढ़ से 19, बलौदाबाजार व् सुकमा से 18, दुर्ग से 17, कबीरधाम से 15, बस्तर से 14, बिलासपुर से 9, गरियाबंद व कांकेर 7, नारायणपुर से 5, बीजापुर व जशपुर से 4, बालोद-बेमेतरा – धमतरी-कोरबा-जांजगीर-कोरिया-बलरामपुर-व् दंतेवाड़ा से 2 और मुंगेली-सरगुजा-सूरजपुर से 1-1 मरीज शामिल है | वहीं 263 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है | आज 2 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है | बता दें कि अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3072 है | जबकि अब तक इस वायरस से 89 लोगों ने अपनी जान गवाई है |