छत्तीसगढ़ में जारी है कोरोना का कहर , आज भी 2545 नए मरीज , प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजो का आंकड़ा अब 50 हजार के पार , वही मौत का आंकड़ा 407 पहुंचा

0
6

रायपुर / छत्तसीगढ़ में कोरोना से हालत अब बेकाबू होते जा रहे है । प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ते ही जा रहा है । स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 2545 नए मरीज सामने आए है ।

जिलेवार आंकड़ों को देखें तो प्रदेश में रायपुर में 629 , बिलासपुर में 359, राजनांदगांव में 240, दुर्ग में 231, रायगढ़ में 103, बीजापुर से 96, बलौदाबाजार से 92, सरगुजा से 78, जांजगीर से 65, मुगेली से 62, कोरबा से 58, बालोद से 54, महासंमुंद से 48, सूरजपुर से 48, धमतरी से 47, गरियाबंद से 44, कांकेर से 40, सुकमार से 33, कोडंगांव से 28, कबीरधाम से 26, बलारमपुर, जशपुर व नारायणपुर से 25-25, करोयि व दंतेवाड़ा से 21-21, बस्तर से 20, बेमेतरा, पेंड्रा गौरेला मरवाही से 9-9 नये मरीज मिले हैं। वही 615 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है और 12 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है। बता दें कि अब प्रदेश में 26915 मरीज सक्रीय है । जबकि अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 50114 पहुंच गई है ।