रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार तेजी के साथ हो रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में कुल 2017 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन में कुल 15 संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 47280 हो गई है। इनमें से 22177 लोगों को उपचार के बाद स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से छुट्टी दे गई है, जबकि 24708 मरीजों का अभी राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में उपचार चल रहा है। बता दें कि राज्य में अब तक कुल 395 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है।
प्रदेश में सितंबर में यह दूसरी बार है, जब सर्वाधिक कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। सोमवार को 979 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। रायपुर जिले में 654, दुर्ग में 197, राजनांदगांव में 190, बिलासपुर में 173, जांजगीर चांपा में 110, रायगढ़ में 82, कोरबा में 72, सरगुजा में 48, सूरजपुर में 46, सुकमा में 44, धमतरी में 43, बलौदाबाजार में 40, बालोद में 39, कोरिया में 36, बीजापुर में 36, महासमुंद में 35, गरियाबंद में 33, बलरामपुर में 27, मुंगेली में 19, कांकेर में 17, कबीरधाम में 15, नारायणपुर में 15, दंतेवाड़ा में 10, बस्तर में 9, कोंडागांव में 9, जशपुर में 7, बेमेतरा में 3 और पेंड्रा- मरवाही- गोरेला जिले में 2 मरीज मिले हैं। इसके अलावा 6 मरीज अन्य राज्यों के हैं। साेमवार को विद्युत नियामक आयोग के छह कर्मचारी पॉजिटिव मिलने के बाद कार्यालय को 13 सितंबर तक बंद कर दिया गया।