छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, 1753 नए मरीज आये सामने, मौतों का आंकड़ा 2800 के पार, कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 30 हजार 956, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन

0
11

रायपुर / छत्तीसगढ़ में 1753 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1552 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 18 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 2801 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। 1753 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 30 हजार 956 हो गई है। वहीं अब तक 2 लाख 04 हजार 198 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 23 हजार 956 हो गई है।

जिलेवार मरीजों की संख्या
दुर्ग- 169
राजनांदगांव- 136
बालोद- 100
बेमेतरा- 48
कवर्धा- 39
रायपुर- 219
धमतरी- 53
बलौदाबाजार- 79
महासमुंद- 59
गरियाबंद- 13
बिलासपुर- 149
रायगढ़- 167
कोरबा- 120
जांजगीर- 60
मुंगेली- 17
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 7
सरगुजा- 70
कोरिया- 33
सूरजपुर- 40
बलरामपुर- 47
जशपुर- 07
बस्तर- 24
कोंडागांव- 31
दंतेवाड़- 36
सुकमा- 0
कांकेर- 15
नारायणपुर- 01
बीजापुर- 11
अन्य राज्य- 03

ये भी पढ़े :सर्वे में हुआ खुलासा , एशियाई देशों में सबसे अधिक भ्रष्ट भारत, सबसे ज्यादा सरकारी भ्रष्ट्राचार से परेशान है लोग