अमेरिका में कोरोना ने मचाई बड़ी तबाही , एक दिन में 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत , पूरे विश्व में अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की गई जाने     

0
11

दिल्ली वेब डेस्क / दुनिया में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर अमेरिका पर टूट रहा है। अमेरिका से कोरोना के हैरान कर देने वाले आंकड़े आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना से 2100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े कोरोना वायरस के संक्रमण पर नजर रखने वाली संस्था जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने जारी किए हैं। यह किसी एक देश में अब तक मची सबसे बड़ी तबाही है। अकेले अमेरिका में  कोरोना संक्रमितों की संख्या 500399 तक पहुंच गई है। वहीं यहां मरने वालों का आंकड़ा 18,693 है। अमेरिका में अभी तक 28790 लोगों की जान बचाई भी जा चुकी है।

अमेरिका में कोरोना ने अपना केंद्र न्यूयॉर्क को बनाया है। यहां सबसे ज्यादा मामले देखने को मिले हैं। सिर्फ न्यूयार्क शहर में 1 लाख 60 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं कुल  5820 लोगों की मौतें अकेले इस शहर में देखी गई हैं। वहीं पूरे अमेरिका में कोरोना के 5 लाख संक्रमित देखने को मिले  हैं।

इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें लगता है कि अमेरिका में कोरोना वायरस से मौतों की संख्या 100000 से कम होंगी। बता दें कि इससे पहले ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि अमेरिका में कोरोना वायरस से दो लाख से ज्यादा मौतें हो सकती हैं।

अमेरिका के बाद यह इस बीमारी से सबसे ज्यादा स्पेन 157,053 में लोगों को संक्रमित किया है। इसके अलावा इटली 147577 तो वहीं इसके अलावा जमर्नी में भी इससे 119401 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना ने अभी तक स्पेन में 15970 मौते हो चुकी हैं।  

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में लॉकडाउन के बाद भी इजाफा देखने को मिला है | देश में अब तक कोरोना वायरस के मरीज 7 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं | वहीं 239 लोगों को अब तक कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है |