ओडिशा के रायगढ़ जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, कई छात्र संक्रमित, पढ़िए पूरी खबरे

0
27

ओडिशा के रायगढ़ जिले में यहां 2 होस्टल में 64 छात्र संक्रमित पाए गए हैं। वहीं गुजरात के अहमदाबाद में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन में 24 छात्रों में कोरोना की पुष्टि हुई है। केस सामने आने के बाद संस्थान को कंटोनमेंट जोन बना दिया गया है।178 छात्रों को क्वारंटाइन भी किया गया है। अहमदाबाद नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक, दो छात्रों की स्थिति फिलहाल गंभीर है जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गुजरात के किसी शिक्षण संस्थान में यह दूसरा मौका है जब कोरोना ब्लास्ट हुआ है। इससे पहले पिछले माह गांधीगनर के गुजरात नेशन लॉ यूनिवर्सिटी में 162 कोविड मरीज मिले थे।
अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा के रायगडा जिले में दो छात्रावासों में रहने वाले 64 छात्रों को पॉजिटिव पाया गया है।

इसके साथ ही रविवार को राज्य में कोरोना के 71 नए मामले दर्ज किए गए।इसके साथ ओडिशा में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 12,88,202 हो गया है।मरने वालों की संख्या 9,126 है। राज्य में फिलहाल 160 सक्रिय मामले हैं, जबकि 12,78,863 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।छात्रावास की मैट्रन नमिता सामल ने कहा कि कोटलागुडा में अन्वेषा छात्रावास के चालीस छात्र सीओवीआईडी पॉजिटिव पाए गए। सभी स्पर्शोन्मुख हैं और उन्हें अलग रखा गया है। अधिकारियों द्वारा वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं।