Site icon News Today Chhattisgarh

देश में कोरोना के मामलों में फिर हो रही बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 67708 नए मामले, कुल 87% मरीज ठीक हुए, 680 लोगो की मौत

दिल्ली / भारत में कोरोना वायरस का ग्राफ अब सुधर रहा है | देश में पिछले 24 घंटे में अमेरिका और ब्राजील से कम मौत हुई हैं | अपने देश में बीते दिन कोरोना से 680 संक्रमितों की जान गई, जबकि अमेरिका और ब्राजील में क्रमश: 970 और 716 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा. इससे पहले हर दिन भारत में ही सबसे ज्यादा मौत के आंकड़े आ रहे थे | लेकिन भारत में अब कोरोना पर नियंत्रण में होता दिख रहा है, हालांकि सबसे ज्यादा मामले अब भी हर दिन भारत में ही दर्ज किए जा रहे हैं | बीते दिन 67,708 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं | वहीं पिछले 24 घंटे में 81,514 मरीज ठीक भी हुए हैं |

ये भी पढ़े : जेल मे फांसी , सजा नहीं बल्कि आत्मग्लानि के चलते विचाराधीन अफसर कैदी ने उठाया कदम , 1 करोड़ 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए अफसर ने जेल की कोठरी में लगाई फांसी

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 73 लाख 7 हजार के पार पहुंच गई है | इनमें से एक लाख 11 हजार 266 मरीजों की मौत हो चुकी है | वहीं रिकवरी मामलों की संख्या 63 लाख 83 हजार तक पहुंच गई है और एक्टिव केस की संख्या घटकर 8 लाख 12 हजार पर आ गई है | संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में रिकवर हुए लोगों की संख्या छह गुना ज्यादा है | महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है | ICMR के मुताबिक, 14 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 9 करोड़ 12 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,36,183 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई | पॉजिटिविटी रेट करीब सात फीसदी है |

Exit mobile version