Raipur : Corona Bulletin छत्तीसगढ़ में आज लगतार डराने वाले कोरोना संक्रमितों के आंकड़े सामने आ रहे है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रान्के कुल 453 मरीज की पुष्टि की गई है। राज्य में सबसे ज्यादा 88 केस आज दुर्ग से मिले है। वहीं छत्तीसगढ़ में आज कुल 296 कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में आज कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2389 है। आज प्रदेश में 13,231 टेस्ट हुए है।
देखें जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर से 61 ,राजनांदगांव से55, बालोद से 24, बेमेतरा से 28, कबीरधाम से11, रायपुर से 61, धमतरी से 03, बलौदा बाजार से 15, महासमुंद से 13, गरियाबंद से 02, बिलासपुर से 22, रायगढ़ से 09,कोरबा से 34, जांजगीर- चाम्पा से 16 मुंगेली से 11, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 08, सरगुजा से 18, कोरिया से 07, सूरजपुर से 02, बलरामपुर से 10, जशपुर से 04, बस्तर से 07, कोंडागांव से 01, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 02, नारायणपुर से 02, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।
