कोरोना ब्रेकिंग: भारत में कोरोना के नए मामलों में इजाफा

0
20

नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर धीरे-धीरे कोरोनावायरस के मामले बढ़ने लगे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 3,545 नए कोविड मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों से इसकी जानकारी मिली है. आंकड़ों के मुताबिक, 3,545 नए कोविड मामले रिपोर्ट होने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 4,30,94,938 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि गुरुवार की तुलना में आज नए कोविड मामलों में 8 फीसदी का इजाफा हुआ है. देश में गुरुवार को 3,275 नए कोविड मामले सामने आए थे, जबकि 55 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 27 लोगों की मौत हुई है. अगर कोरोना मृतकों की संख्या की तुलना कल के आंकड़ों से करें तो पता चलता है कि पिछले 24 घंटे में कम लोगों ने जान गंवाई है. अभी तक देश में 5,24,002 लोगों ने कोविड के चलते अपनी जान गंवाई है. आंकड़ों के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 1.07 फीसदी पर है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.70 फीसदी पर है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि एक दिन में 3,549 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इस तरह अभी तक कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,51,248 हो गई है. देश में रिकवरी रेट 98.74 फीसदी पर पहुंच गया है.