छत्तीसगढ़ के जेलों में कोरोना बम , रायपुर सेंट्रल जेल में 16 कैदी संक्रमित मिले , राज्य की विभिन्न जेलों में संक्रमितों का आंकड़ा आधा सैकड़ा पार 

0
16

रायपुर – छत्तीसगढ़ में जेलों में कैदियों और प्रहरियों में पर कोरोना संकट गहरा गया है | मंगलवार शाम रायपुर सेंट्रल जेल में 40 में से 16 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गहमा-गहमी है | जेल प्रशासन सभी संक्रमित कैदियों को अस्पताल दाखिल कराने में जुटा है | जेल आईजी और अधीक्षक के के गुप्ता के मुताबिक राज्य के विभिन्न जेलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या आधा सैकड़ा पार कर चुकी है |

उनके मुताबिक रायपुर सेंट्रल जेल के पांच प्रहरियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आए 40 कैदियों को क्वारंटाइन कर उनका रेपिड टेस्ट कराया गया था | के के गुप्ता ने बताया कि इसके पूर्व बिलासपुर सेंट्रल जेल में एक संक्रमित कैदी की मौत हो चुकी है | जबकि मनेंद्रगढ़ , गरियाबंद और बलौदाबाजार जिला जेल से शेष संक्रमित कैदी सामने आये है |