राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल में फूटा कोरोना बम , 41 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से मचा हड़कंप 

0
11

रायपुर / राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल में कोरोना का बम फूटा है | आज एक ही दिन में सेंट्रल जेल से 41 कोरोना पॉजेटिव मिले हैं। जेल में मिले कोरोना पॉजेटिव मरीजों में 39 कैदी हैं, जबकि 2 ट्रेनी असिस्टेंट जेलर शामिल हैं। राजधानी के जेल में 41 नये कोरोना मरीज मिलने के बाद अब राजधानी में हड़कंप मच गया है। प्रदेश में आज शाम तक कोरोना के 200 से ज्यादा मरीज मिल चुके है | जबकि अकेले रायपुर में 100 से अधिक कोरोना मरीजों की पहचान की जा चुकी है | इसके पहले भी बुधवार को जेल में 16 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गये थे | नए मरीज मिलने से अब जेल परिसर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 पहुँच गई है |