छत्तीसगढ़ में फिर हुआ कोरोना विस्फोट एक ही दिन में मिले 42 नए मरीज , राजनांदगांव , बिलासपुर और मुंगेली में सामने आये सबसे ज्यादा मरीज , प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई 150

0
12

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीज की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है | प्रदेश में आज एक ही दिन में अभी तक 42 नये मरीज मिले हैं। जिला राजनांदगांव से 10, मुंगेली से 9, बिलासपुर से 8, कोरिया व रायगढ़ से 4-4, सरगुजा से 3,GPM से 2, बलौदाबाजार व जशपुर से1-1मरीज मिले हैं। बालोद जिले के 2 मरीज़ डिस्चार्ज हुए ,प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या अब 150 हो गई है। प्रदेश में अभी तक 214 कोरोना पॉजेटिव मिल चुके हैं, जिनमें सर्वाधिक मरीजों की संख्या कोरबा की है। 

प्रदेश में पिछले तीन दिनों से मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। तीन दिन के भीतर मरीजों की संख्या में लगभग एक तिहाई बढ़ोत्तरी हुई है। अभी मौजूदा वक्त में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 150 है, जिनमें 40 मरीज अकेले शुक्रवार को मिले थे।