रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस तेजी से फ़ैल रहा है | पिछले 24 घंटों में 371 मरीजों के एक साथ सामने आने की घटना को कोरोना विस्फोट की तरह दिखा जा रहा है | अकेले रायपुर में 205 मरीज मिले है | हालाँकि संक्रमण की रफ़्तार थामने के लिए प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन का फैसला लेना पड़ा है | रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग जैसे बड़े जिलों में भी लॉकडाउन के बावजूद संक्रमण की रफ़्तार में तेजी दिखाई दे रही है | इससे साफ़ है कि जनता को सतर्कता बरतनी होगी | उन्हें हर हाल में मेडिकल गाइड लाइन का पालन कड़ाई से करना होगा | सिर्फ शहरी इलाकों में नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, अब उसी तेजी से मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है।
राज्य में कोरोना के रिकॉर्ड ने इक्क्ठे 371 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग भी हैरत में है | हालाँकि जुलाई और अगस्त में कोरोना का रिकॉर्ड उफान में होने का अंदेशा पहले से ही जाहिर किया जा रहा था | अब वो दिखाई देने लगा है | बड़ी संख्या में मरीज मिलने से अब स्वास्थ्य विभाग के साथ ही सरकार के लिए भी चुनौती बढ़ गई है। उसे शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक इलाज की पुख्ता व्यवस्था करनी होगी | वर्ना हालात बिगड़ने में वक़्त नहीं लगेगा | दरअसल इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के केस तब मिल रहे है, जब रायपुर समेत कई शहरों में लॉकडाउन लागू है।
स्वास्थ्य विभाग ने बीती रात एक और बुलेटिन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि 116 नए कोरोना संक्रमित की पहचान की गई। सबसे अधिक कोरोना के मरीज रायपुर जिले में मिले हैं। रायपुर में 205 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सरगुजा में 9, राजनांदगांव में 6, कोरबा में 3, महासमुंद व बिलासपुर में 2-2, दुर्ग, सूरजपुर व कांकेर जिले में 1-1 मरीजो में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा भी 6 हजार को पार करते हुए 6370 पहुंच गया है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 1949 हो गई है। बुधवार को पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई जिससे कुल मृतकों की संख्या 34 पहुंच गई है।
इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कोरोना वायरस संक्रमित 255 नए लोगों की पहचान की गई। इस रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमितों में सर्वाधिक 114 केस रायपुर से सामने आए हैं। वही कबीरधाम से 34, कांकेर से 20, राजनांदगांव से 17, मुंगेली से 16, जांजगीर चांपा से 12, बस्तर से 10, बिलासपुर से 6, दुर्ग से 5, नारायणपुर, गरियाबंद से चार-चार, कोरिया से तीन, जसपुर से दो, बालोद, धमतरी, बलौदा बाजार, महासमुंद, सरगुजा, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर से एक-एक मरीज मिले हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार को देखते हुए राज्य सरकार ने टेस्टिंग भी बढ़ाई है | लेकिन इसका आंकड़ा अभी भी संतोषजनक नहीं माना जा रहा है | जानकारों का मानना है कि प्रतिदिन कम से कम 20 हज़ार के लगभग टेस्ट होने से संक्रमण की रोकथाम में मदद मिलेगी | राज्य की लगभग ढाई करोड़ की आबादी के बीच चल रही मौजूदा टेस्टिंग को जानकार नाकाफी बता रहे है | बताया जाता है कि कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर से लेकर अब तक अर्थात 24 जुलाई की अवधि तक 26 लाख से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग हुई है | मौजूदा स्थिति को देखते हुए टेस्टिंग की बढ़ोत्तरी ही इसकी रोकथाम का एक जरिया बताया जा रहा है | लिहाजा जनता को संक्रमण से बचने के लिए प्रयास करने होंगे |