छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कोरोना का महा विस्फोट ,सारंगढ़ के छोटे खैरा में एक साथ मिले 51 मरीज ,सारंगढ़ थाने के पांच पुलिस कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव

0
9

रिपोर्टर – उपेंद्र डनसेना

रायगढ़। जिले में आज कोरोना का अबतक का बड़ा विस्फोट हुआ है। सोमवार को जिले में 62 कोरोना मरीज पाए गए हैं जिसमें 05 पुलिस वाले भी शामिल हैं। वहीं सारंगढ़ के छोटे खैरा गांव में अकेले मे 51 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बताया जाता है कि पूर्व में पाए गए कोरोना मरीजों के कांटेक्ट ट्रेसिंग में इतने लोगों को कोरोना निकला है।

रायगढ़ जिले में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। यहां सारंगढ़ क्षेत्र सहित कुल 62 केश सामने आए हैं रायगढ़ में अब तक के सबसे ज्यादा मरीज आज सोमवार को एक ही दिन मिले हैं। इनमें से 51 मरीज सारंगढ़ के छोटे खैरा से ही निकलने से ही यह स्थल कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुका है। मरीजों में सारंगढ़ थाने के पांच पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। वहीं इससे पहले भी यह बात सामने निकलकर आई थी कि गांव में शादी समारोह में शामिल होने वाले कुछ लोग पहले कोरोना पॉजिटिव मिले फिर उनके कांटेक्ट ट्रेसिंग में आने के कारण उक्त मरीज मिले हैं। कलेक्टर भीमसिंह व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस.एन.केशरी ने इसकी पुष्टि की है।