Site icon News Today Chhattisgarh

बड़ी खबर : बेमेतरा के सरकारी स्कूल में हुआ कोरोना ब्लास्ट, एक ही क्लास के 23 बच्चे मिले पॉजिटिव, 5 दिन के लिए बंद किया गया स्कूल

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी लगातार महामारी की चपेट में आ रहे हैं। इसी कड़ी में बेरला के सरकारी स्कूल में 23 बच्चे संक्रमित मिले हैं। सभी बच्चों को उनके घर में ही होम आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उन पर नजर रख रही है।

इसके बाद प्रशासन ने 5 दिन के लिए स्कूल बंद कर दिया है। इनके साथ ही जिले के अलग-अलग स्कूलों में कुल 48 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बेमेतरा के बेरला पंचायत क्षेत्र के देवभूमि देवरबीजा स्थित कुमारी देवी चौबे शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के 5 टीचरों की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ने वाले 259 बच्चों का एंटीजन टेस्ट किया गया था। इसमें से 23 बच्चे संक्रमित मिले हैं।

Exit mobile version